Top Scoping
Join This Site
सपने में समुद्र देखना - Sea in Dream

सपने में समुद्र देखना - Sea in Dream


क्या आपने सपने में समुद्र देखा है ? तो आइये सपने में समुद्र देखना इसका मतलब आपको स्वप्नशास्त्र के अनुसार क्या है, देखते है |

नमस्कार दोस्तों, गहरी नींद में लोग कई तरह के सपने देखते है,जिसका आपके भविष्य से जुड़ी हुई बातो के बारे में अच्छे बुरे संकेत होते है। इनका जिक्र स्वप्नशात्र में लिखा हुआ है। जिसको लोग नही जानते है,लेकिन हम आपकेलिये वह जानकारी लेकर आये है। और हर एक चीज के बारे में गहराई से जानकारी देने वाले है।

दोस्तो, सपने में समुंदर देखना यह धन से जुड़ी हुई बातो को लेकर अच्छा संकेत है। अगर आपने ऐसा सपना देखा हो जिसमें आप समंदर को देखते है, तो उस सपने का यह मतलब है, की आने वाले समय मे आपको धन प्राप्ति होने वाली है। धन से जुड़ी सभी परेशानिया खत्म होने वाली है।

 

सपने में समुंदर में डुबकी लगाना : sapne me samundar me dubaki lagana 

समुंदर यह अपने आप मे एक पहेली है, अपने आप की एक सुंदरता है। जो सुंदरता लोगो को लुभाती है, उसी समुंदर के खूबसूरती पर लाखों लोग पैसे कमाते है। अपनी रोजी रोटी की उपज पैदा लड़ते है। समुंदर देखना यह धनप्राप्ति का संकेत है। उसीप्रकार से अगर आपने सपने में समंदर में डुबकी लगाने का सपना देखा है तो यह बहुत ही शुभ सपना है। आपका जीवन सभी खुशिहाली से भर उठने वाला है, किसी भी प्रकार की परेशानी आपको छू नही सकती यह इसका शुभ संकेत है।

 

सपने में अपने आप को समुद्र के किनारे देखना : sapne me apne aap ko samudra ke kinare dekhna 

जैसे गहरे समुद्र में कोई भी इंसान जाना नही चाहता उसी प्रकार से इस सपने का मतलब है, की आप आपके जीवन की परेशानियों से अलग होकर थोड़ा अलग तरह से सोचकर उनका सामना करने के लिए तैयार हो, और आप बड़े ही कुशलता  से उन पर मात करने वाले हो। उसमे सफल होने के बाद आपतक किसी भी प्रकार की परेशानी नही आएगी।

 

समुद्र में तैरना और उसे पार करना : sapne me tairana aur use par karna 

अगर आप खुद को समुंदर में तैरते हुए देखते हो और साथ ही साथ उसे पार कर रहे हो तो यह बेहद की सुकून का सपना होता है। काफी कम लोग होते है जो ऐसा साहस करते है, और उनमें सफल होते है। दुनिया मे सबसे बड़ा है तो वह समुंदर अगर आप उसे ही पार कर देते हो। तो आपके लिए यह बेहद सफलता प्राप्त होने का सपना है। आने वाले दीनो में आप आपके जीवन बहुत सफल होने वाले है । और बाकियों को जीवन जीने की कला भी सिखाने वाले हो।

 

सपने में समुद्र में लहर आते हुए देखना : sapne me samudra me lahar aate huye dekhna 

सपने में लहरे आते हुए अगर आप देखते हो तो, यह आपके लिए बहुत ही सतर्क करने का सपना है। आपके सहयोगी आपके पीठपिछे किसी प्रकार की साजिश करने वाले है। जिससे आपको बचकर रहना है, और पारिवारिक लोगो की रक्षा करनी है। ताकि आप और आपके परिवार वाले किसी तरह की परेशानियो में ना आये।

 

समुंदर में किसी को डूबते हुए देखना : sapne me samundar me kisi ko dubate huye dekhna 

अगर आप काफी अर्से से बहुत चिंतित है, तो यह आपके लिए सिख देने वाला सपना है। जिंदगी में जो भी समस्या आती है, वह सिर्फ आप अकेले पर नही आती के तरह के लोग है, जो जीवन मे अपने परेशानियो से लड़ रहे है। और जीवन जीते है, तो उससे आपको प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे आने वाली समस्या खत्म करने के मार्ग देखने है।और जीवन को खुशहाल बनाने की कोशिश करनी है।

 

सपने में समुंदर में खुद को डूबते हुए देखना : sapne me samundar me khud ko dubte huye dekhna 

अगर आप सपने में खुद को समंदर में डूबते हुए देखते है, तो आने वाले समय मे आप र किसी भारी आर्थिक नुकसान होने का खतरा मंडराने वाला है। जिसमे आपको धन की कमी महसूस होकर आपके कारोबार में नुकसान होने की संभावना है। भगवान पर यकीन रखे आपको आपके सहयोगी इस परेशानी से आपको निकलने का प्रयास करेंगे।

 

सपने में समुद्र में गंदा पानी देखना : sapne me samudra ka ganda pani dekhna 

देखा जाए तो समुंदर का गहरा पानी ही सबको लुभाता है, और सुंदर और आकर्षित लगता है। अगर वही गंदा पानी आप सपने में देखते हो, तो वह आपके लिए बुरा संकेत है। यह आपके अंदर नकारात्मक भावनाओं को पैदा करता है, जिसके वजह से आप आपजे जीवन मे निर्णय लेने में सक्षम नही होते। और ऐसे में उलझनों में फसकर अपने आप पर किसी भी प्रकार की आपत्ति ले आते है। 

 

सपने में समुंदर में मछलियां पकड़ना : sapne me samundar me machliya pakdna 

दोस्तो समुंदर यह लोगो के लिए उपजीविका का साधन है। जिसपर लोग अपनी रोजी रोटी  प्राप्त करते है, समुंदर उनके लिए एक ओप्पोर्चुनुटी है, ठीक उसी प्रकार आप अगर ऐसा सपना देखते है कि आप समंदर में से मछलियां पकड़ रहे है । तो उसका शुभ संकेत यह है कि आपने आपके कारोबार या नोकरी में आने वाली कठनाइयों का सोलुशन ढूंढ निकालोगे। और उसमें कामयाब होंगे।

 

सपने में समुंदर में बोट जहाज देखना : sapne me samundar me bot jahaj dekhna 

जैसे समुंदर बहुत खूबसूरत है, जैसे आप कही किनारे समुंदर पर कोई जहाज खड़ी देखते है, तो और भी उसकी खूबसूरती निखरकर आती है। उसी प्रकार से आपके जीवन मे आप अमीर इंसान बनने वाले हो और साथ ही साथ नया वहां खरीदने का अवसर आपको मिलने वाला है। यही इसका शुभ सपना है।