Top Scoping
Join This Site
सपने में चोट लगना ? - Getting Hurt in Dream

सपने में चोट लगना ? - Getting Hurt in Dream


क्या आपने सपने में चोट लगते देखा है ? तो आइये सपने में चोट लगना देखना स्वप्नशास्त्र के अनुसार किस प्रकार के संकेत देता है जानते है |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने में देखना पर और आज का हमारा विषय सपने में चोट लगना ?  दोस्तों इंसान को कई प्रकार के सपने आते हैं जिसके कई सारे मतलब होते हैं, कुछ मतलब शुभ होते तो कुछ अशुभ होते हैं, जिससे इंसान को अपनी जिंदगी में परेशानियां झेलनी पड़ती है |

 

सपने में गेंद लगना : sapne me ball/gend lagna 

कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमारे दैनिक जीवन में हुई घटनाओं के बारे में होते हैं |  जैसे कि सपने में गेंद लगना यह सपना आपको तभी आ सकता है |  जब आप  कहीं बाहर क्रिकेट खेल रहे हो, या  फिर फुटबॉल खेल रहे हो, या फिर बास्केटबॉल खेल रहे हो,  या गेंद से जुड़ा हुआ कोई भी गेम हो | तो खेलते वक्त असलियत में आपको कभी ना कभी गेंद लगी ही होगी |  ऐसा एक आध ही बंदा होगा जिसे आज तक कभी खेलते हुए गेंद ही न लगी हो | तो वही सपना आपको सोते समय आएगा और जिससे आप हड़बड़ा जाएंगे |  

तो सपने में गेंद लगना इसका ऐसा किसी भी प्रकार से शुभ और अशुभ फल नहीं है यह सिर्फ बीते हुए कल की याददाश्त है |

 

सपने में हाथ कटते देखना : sapne me hath katate huye dekhna 

अगर सपने में अपने हाथ को कटते हुए देखा है |  तो यह सपना आपके बीते हुए कल की याद दिलाने वाला सपना है | जैसे कि आपके हाथ में किसी प्रकार की चोट लग गई हो,  या फिर आपका कोई मित्र गिर गया हो और उसका हाथ फैक्चर हो गया होगा |  तो आप उसी के बारे में सोचने लगते हैं और रात को सोते समय यह सपना आना स्वाभाविक है |  तो यह सपना आपको आपके डर की वजह से आ रहा है | अपने डर को अपने मन से निकाल दे | 

 

सपने में पांव कटते हुए देखना : sapne me pav katate huye dekhna 

सपने में पांव कटते हुए देखना है यह  किसी भी प्रकार का शुभ और अशुभ संकेत नहीं देता है | अगर कहीं पर आपने किसी का काम करते हुए देखा है या कहीं पर एक्सीडेंट होकर किसी का पांव टूट गया है यह देखा है तो उसी से आप काफी घबरा जाएंगे |  जिससे यह सपना आपको सोते समय आना स्वाभाविक है |  तो ऐसे में डरे नहीं और उस किसी को भुलाने की कोशिश करें | 

 

सपने में खुद को चोट लगते हुए देखना : sapne mekhud ko chot lagte huye dekhna 

सपने में खुद को चोट लगाते हुए देखना यह भी बीती हुई बातों की यादाश्त होती है | जिसमें आपको किसी प्रकार से शारीरिक चोट पहुंची हो जैसे कि हाथ को छोटी सी खरोच आना या शरीर के किसी भी अंग पर छोटी सी खरोच आना जिससे थोड़ी देर के लिए आपको दर्द हो  रहा हो |  तो यह सपना आपको सोते समय आ सकता है |

 

सपने में गिरते हुए देखना : sapne me girte huye dekhna 

दोस्तों यह सपना बहुत सारे लोगों को आता है |  जैसे कि लोग गहरी नींद में होते हैं तो उन्हें ऐसा अनुभव होता है कि वह किसी चीज को ठोकर लगा कर गिर गए हैं या कई बार किसी पुल से गिर जाते हैं या किसी बिल्डिंग से गिर जाते हैं |  और गिरने के बाद जब चोट लगती है तो वह हड़बड़ा कर उठ जाते हैं |  और फिर अपने शरीर की ओर देखते हैं और सोचते अरे यार यह सपना था बच गया |  तो यह सपना सिर्फ आपको घबराहट के कारण आता है |  किसी चीज को लेकर आप अगर आप ही सोचते रहते हैं तो यह सपना आपको आ सकता है |  या फिर काम करके आदमी बहुत थक जाता है तो उसे गहरी नींद लगती है और गहरी नींद में ऐसा सपना आ सकता है |

 

सपने में सर फूटते हुए देखना : sapne me sar futate huye dekhna 

 जैसे कि रोजमर्रा की जिंदगी में आप कहीं पर ठोकर लग कर गिर जाते हैं तो सर को चोट आती है या फिर गाड़ी चलाते हुए गिर जाते हैं तो सर फूट जाता है |  ऐसा आपने कहीं पर देखा ही होगा और खुद का सर भी फूटा ही होगा तो बस केवल यह आपके गुजरे हुए समय की याद होती है |  जिसमें आपको अनुभव आता है, कि आपका सर फिर से फूट गया है |  तो इसमें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है यह सिर्फ एक सपना है जिसका आपके जीवन में किसी भी प्रकार से तालुकात नहीं है |