Top Scoping
Join This Site
सपने में परीक्षा देखना ? - Exam in Dream

सपने में परीक्षा देखना ? - Exam in Dream


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने में देखना पर  आज का हमारा विषय है सपने में परीक्षा देखने का मतलब क्या होता है ?  दोस्तों इंसान का जीवन परीक्षाओं से भरा पड़ा है,  जब इंसान जन्म लेता है तब से वह परेशान करना शुरू करता है और पास करने के बाद वह दूसरी परीक्षा के लिए तैयार होता है |  जैसे ही पैदा होते ही मुश्किल होता है तो चलने के लिए परीक्षाएं देता है |  और एक परीक्षा में विजय प्राप्त कर लेता है | ठीक हूं उसी प्रकार उसके जीवन में हर एक मोड़ पर परीक्षाएं आती है |  ऐसे में कई बार सपने में ऐसा होता है कि लोग सपने में परीक्षा देखते है | और सोचते रहते हैं कि वह उस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे या नहीं |  तो आज आपको ठीक  परीक्षाओं से जुड़े सपनों के बारे में किस प्रकार के संकेत आते हैं उसकी जानकारी देने वाले है |

लेकिन आपके परीक्षाओं के सपने आपको किस प्रकार से आते हैं उस पर उसके मतलब निर्भर होते है |  जैसे कि आप कौन सी परीक्षा दे रहे हैं, क्यों दे रहे हैं उस परीक्षा देने के पीछे का आपका लक्ष्य क्या है  इत्यादि | चलिए जानते है, सपने में परीक्षा देखना के बारे में |

 

सपने में परीक्षा देना देखना  : sapne me pariksha dena dekhna 

सपने में परीक्षा देना है यह सपना इसीलिए आता है क्योंकि किसी इंसान की असलियत में किसी प्रकार की परीक्षा अगर आने वाली है तो उस परीक्षा के डर के कारण  इंसान हमेशा उसी परीक्षा के बारे में सोचता रहता है | और उसे परीक्षाओं से जुड़े ही सपने आते हैं |  सपने में परीक्षा देना अगर आपने देखा है इसका ऐसा कोई भी मतलब नहीं है कि जो आपके लिए शुभ होगा या अशुभ होगा |  क्योकि आने वाले समय में आपको परीक्षा देनी ही है | 

 

सपने में परीक्षा में पास होना : sapne me pariksha me pas hona 

 सपने में परीक्षा में पास होने वाली है बहुत ही शुभ संकेत देने वाला सपना है |  क्योंकि जिस इंसान  की पढ़ाई पूरी तरह से हो चुकी होती है और वह परीक्षा के लिए तैयार  रहता है |  तो उसके मन में यही काम चलते रहते हैं कि वह परीक्षा देकर पास होने ही वाला है |  तो ठीक उसी प्रकार से वैसे ही सपने आते हैं जैसा वह सोचता है |  और आने वाले समय में वह इंसान उस परीक्षा में पास हो बी जाता है |

 

 सपने में परीक्षा में फेल होना : sapne me pariksha me fail hona 

 सपने में परीक्षा में फेल होना यह परीक्षा से डरने का सपना है |  जो इंसान परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं रहता है या फिर उसकी पढ़ाई अधूरी रह जाती है तो वह किसी बात से डरते रहता है कि वह उस परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाला है | और उसे उसी प्रकार से सपने आते हैं कि वह परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाला है और असलियत में अगर वह पढ़ाई पूरी नहीं करता है तो सच में बहुत परीक्षा में अनुत्तीर्ण यानी कि फेल होता है |

 

सपने में परीक्षा ना दे पाना : sapne me pariksha na de pana 

सपने में परीक्षा ना दे पाना यह आपके जीवन को बदलने वाला सपना होता है |  क्योंकि कई बार ऐसी चीजें होती है जो इंसान को पसंद तो आती है लेकिन वह उसके भाग्य में ही नहीं होती है |  अगर कोई इंसान मानो पुलिस बनने के लिए परीक्षा दे रहा है लेकिन किसी कारण और परीक्षा रद्द हो जाती है |  तो इसका दो महीनों में मतलब होता है,  एक  सच में इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए किसी प्रकार की नियोजन करने में कमी रह गई हो | या फिर किसी परीक्षार्थी का कारण होने की वजह से वह परीक्षा नहीं दे पाता है |  अगर जीवन में ऐसी चीज बार-बार हो रही है तो आप समझ जाइए कि आपके जीवन में आपका लक्ष्य दूसरा ही लिख रखा है जो आपको जल्दी मिलने वाला है |

 

सपने में स्कूल जाना : sapne me school jana 

सपने में स्कूल जाना है यह पुरानी यादों को ताजा करने का सपना है |  अगर आप आपकी पुरानी जिंदगी को याद कर रहे हैं जैसे कि पूरा नहीं मित्र परिवार को याद कर रहे हैं तो यह सपना आपको आना स्वाभाविक है |  जिससे आपको आपके मित्रों की यादें ताजा हो जाएगी और आपके मित्रों से मिल पाएंगे और जिससे आपको खुशी मिलेगी यही इसका अर्थ है |

 

सपने में कॉलेज जाना : sapne me college jana 

 दोस्तों इंसान स्कूल में डर डर कर रहता है लेकिन जब वह कॉलेज में जाता है तो वह अपनी जिंदगी मस्त बुलंद माहौल बनाकर जीता है |  मुझे किसी और का डर नहीं रहता है वह अपनी जान की खूब मजे लेता है |  अगर आप अपने जीवन में रोजाना काम करके तो क्यों परेशान हो चुके हैं | तो आपका दिल मौज करने के लिए आपको कहेगा कि क्या रखा है जिस किसी भी दी जिंदगी में |  फिर आप अपने पुराने दिनों को याद करने लगोगे और जिससे आपको यह सपना आ सकता है |

 

सपने में परीक्षा का रिजल्ट पता चलना : sapne me pariksha ka result lagna 

अगर आपने किसी प्रकार की परीक्षा दे रखी है तो उस परीक्षा की नजर के लिए आप काफी चिंतित है और उसी के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह सपना आएगा | इसके 2 मायनों में अर्थ होते है,  अगर आपको परीक्षा अच्छी गई है तो आप उस में पास होने वाले तो उसके लिए निश्चिंत रहें |  दूसरा यह है अगर आपको परीक्षा खराब गई है जिसका कारण है अधूरी पढ़ाई तो आप उस परीक्षा में हो सके तो पास हो जाएंगे वरना उसमें फेल होने की संभावना है |  यही इसका अर्थ है |

 

 सपने में परीक्षा का रद्द होना : sapne me pariksha ka cancel hona 

सपने में परीक्षा का रद्द  होना यहां आपके लिए जो सपना है |  क्योंकि बहुत सारे ऐसे परीक्षार्थी रहते हैं जिनकी पढ़ाई अधूरी ही रह जाती थी |  तो ऐसे में उन्हें पढ़ाई करने के लिए वक्त मिल जाएगा और वह आसानी से पढ़ सकते हैं |  सीधी भाषा में कहे तो इसका मतलब है की परेशानियों से फिलहाल के लिए दूर है |