नमस्कार दोस्तों आपका हमारे सपने में देखना पेज पर आज का हमारा टॉपिक ही सपने में शिवलिंग देखना .
सपना यह एक ऐसी चीज है, जो हमें हमारे बीते हुए कल के और आने वाली जिंदगी के बारे में जागरूक करता है. हम रोजाना तौर पर जो भी सपना देखते हैं, वह हमारे बीते हुए कल और आने वाले जिंदगी से जुड़ा होता है. जो कि हमने किस प्रकार के काम कीया है. या हम किस प्रकार के काम करने की इच्छा रखते हैं. यह सारे विचार हमारे दिमाग में दिनभर दौड़ते रहते हैं. इसी के माध्यम से हमें रोजाना सपने आते हैं, जैसे कि अगर आप दिनभर पैसों के बारे में, या किसी जंगली प्राणी के बारे में, भगवान के बारे में सोचते रहते हैं, तो उसी हिसाब से आप को सपना आता है. और स्वप्न शास्त्र के अनुसार आने वाले सपने किस प्रकार से इंसान के जीवन में काम करते हैं. यह हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले जिसमें भगवान से जुड़ी हुई हर बातों को लेकर इंसानों को जो भी सपने आते हैं. वह हम बताने वाली है, तो आज भगवान शिव शंकर के बारे में हम आपको बताएंगे कि भगवान शिव शंकर के किन-किन चीजों के सपने आते हैं. और वह सब सपने किस प्रकार के संकेत देते है. भगवान शिव शंकर अपने भक्तों पर हमेशा ध्यान देते है. उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इन चीजों का ख्याल रखते हैं. भगवान शिव शंकर सभी देवों के देव महादेव कहलाते हैं. तो आइए बढ़ते आगे की ओर.
सपने में शिवलिंग देखना : sapne me shivling dekhna
दोस्तों सब सपने में शिवलिंग देखना यानी कि आपकी बड़ी से बड़ी मनोकामना जल्द से जल्द पूरी होने वाली है.
ऐसा माना जाता है, अगर अपने सपने में साक्षात शिवलिंग देखी है तो भगवान शिव शंकर आप पर प्रसन्न होने वाले हैं.आपने रोजाना जाना तौर पर शिवलिंग की पूजा करनी है, क्योंकि शिवलिंग है यह भगवान शंकर का प्रतिरूप होता है.
सपने में शिवजी को देखना : sapne me shivaji ko dekhna
दोस्तों अगर आपने सपने में शिवजी को देखा है, तो आपका जीवन पवित्रता से संपूर्ण हो गया ऐसा समझिए क्योंकि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है. यह संकेत लेकर शिवजी आपके सपने में आए होंगे स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में साक्षात शिव जी को देखते हो तो आपके जीवन में होने वाली सारी समस्याओं पर आप आसानी से दूर भगा सकते हो अगर आपने आपके पिछले जन्म में कुछ अच्छा कर्म किया होगा तो उसी कारण भगवान शिव शंकर आपके सपने आते हैं.
सपने में शिव मंदिर देखना : sapne me shiv mandir dekhna
दोस्तों जहां साधना चेतना पूजा-पाठ और शांति भरा माहौल होता है उसे मंदिर कहते अगर आप आपके सपने में शिव मंदिर देखते हो तो आपके जीवन में शांति आने वाली है, यानी कि आपके जीवन में सभी प्रकार की परेशानियां नष्ट होने वाली है,और आप शांति पूर्वक जीवन बिता सकते हो.
सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना : sapne me shivling par jal chadhana
दोस्तों सपने में शिवलिंग पर पानी चढ़ाना यह एक पूजा करने की विधि है, अगर आपने आपके मन में ऐसी किसी शिवलिंग की पूजा करने की सोच रखी है, तो आपको ऐसा सपना आ सकता है. अगर आप सपने में किसी और को या खुद को शिवलिंग पर पानी चढ़ाते हुए देखते हो तो यह आपके लिए संकेत है. कि जल्द से जल्द आपने शिवलिंग की पूजा अर्चना करनी है. इससे आपके जीवन की सारी परेशानियों का निराकरण हो जाएगा और आपका मन शुद्ध हो जाएगा शिवलिंग पर पानी चढ़ाना या नहीं शिवलिंग को साफ कर साफ करना होता है. उसी प्रकार शिवलिंग की पूजा करने के बाद आपका मन भीतर से साफ हो जाता है.और आपका नकारात्मक विचार का प्रभाव खत्म होकर आप अच्छे विचारों से जुड़े रहते हैं.
सपने में शिव जी की मूर्ति देखना : sapne me shiv ji ki murti dekhna
दोस्तों सपने में शिव जी की मूर्ति देखना यह एक शुभ संकेत माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति बीमारी से जूझ रहा होगा तो उस व्यक्ति की बीमारी जल्दी ही भाग जाने वाली है. यह इस संकेत से पता चलता है, अगर आपको सपने में हमेशा बार-बार शिव जी की मूर्ति दिखती है. आपने रोजाना शिवजी की पूजा शुरु कर देनी है. जिससे आप जल्द ही बीमारी से मुक्त हो जाएंगे.
सपने में सफेद शिवलिंग देखना : sapne me safed shivling dekhna
दोस्तों दुनिया में सफेद रंग को सबसे अहम रंग माना जाता है, क्योंकि वह रंग पूरी तरह शुद्ध और सफेद होता है. उसी तरह अगर आप सपने में सफेद रंग की शिवलिंग देखते हो तो यह आपके लिए संकेत है, कि आपके जिंदगी में किसी भी प्रकार के दाग धब्बे अगर लगे होगे जैसे कारोबार में या नौकरी में किसी कारण आपकी नौकरी अगर छूट गई होगी तो वह आपको फिर से प्राप्त हो सकती है इसीलिए आपने रोजाना सफेद शिवलिंग की पूजा करना जरूरी है और भगवान शंकर की सेवा करना शुरू कर दें.
सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना : sapne me shivling par belpatra chadhana
दोस्तों अगर आपको सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए कोई इंसान दिखता है, या आप खुद बेलपत्र चढ़ाते हुए नजर आते हैं. तो यह आपके लिए संकेत है, कि शिव शंकर आपसे किसी प्रकार की सेवा करने की अपेक्षा कर रहे हैं. या फिर आप किसी अन्य गरीब इंसानों की सेवा करें यह इसका मतलब होता है. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना याने शिवलिंग की अच्छे तरीके से पूजा पाठ करना होता है. बेलपत्र शिव जी को अति प्रिय है.
सपने में शिव पार्वती को देखना : sapne me shiv parvati ko dekhna
सपने में शिव पार्वती को देखना है यह बहुत ही अच्छा संकेत है, इससे आपके घरेलू वाद-विवाद मिट जाते हैं. और अगर कोई कुंवारे लड़के लड़कियों को यह सपना आता है. तो उनके लिए यह अच्छा संकेत है, कि उनका विवाह जल्दी होने वाला है. अगर आपको बार बार सपने में शिव पार्वती दिखते हैं, तो आपने दोनों की नित्य दिन सेवा करते रहना है.
सपने में शिवजी की पूजा करना : sapne me shivaji ki puja krna
सपने में शिवजी की पूजा करना देखना है, या नहीं यह यह शुभ संकेत है, अगर आपने भगवान शिव शंकर जी किसी प्रकार की मन्नत मांगी होगी तो वह जल्द से ही पूरी होने वाली है. यह इसका संकेत होता है, सपने में साक्षात शिव जी की पूजा करना यह आपके भविष्य के लिए बहुत ही शुभ कारक होता है. जिसमें आप लगातार आपके आने वाले जीवन में सफल होते रहते हैं.
सपने में शिव पार्वती और गणेश जी को देखना : sapne me shiv parvati aur ganesh ji ko dekhna
सपने में शिव पार्वती को देखना यह अच्छा संकेत होता है, मगर साथ ही साथ अगर आप गणेश जी को देखते हो तो यह समझ लीजिए कि आप अपने शिक्षण क्षेत्र में सफल होने वाले हैं, क्योंकि भगवान श्री गणेश बुद्धि के देवता कहलाते हैं. अगर भगवान श्री गणेश का दर्शन आपको सपने में हो जाता है, तो आपको आपके शैक्षणिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना नहीं पड़ता है, आप हर एक परीक्षा में अच्छे मार्गो से उत्तीर्ण हो जाते हैं, इसीलिए आपने रोजाना शिव पार्वती और गणेश जी की पूजा पाठ करना शुरू कर देना है.
सपने में शिवजी का नंदी देखना : sapne me shivaji ka nandi dekhna
सपने में शिवजी का नंदी देखना है, या नहीं यह समझ लीजिए एक ही आपकी किस्मत जल्द ही बदल जाने वाली है. कोई ऐसा इंसान आपकी मदद करने के लिए आएगा कि जिसे मानो शिव जी ने ही भेजा हो आपके लिए यही संकेत होता है. सपने में शिवजी का नदी देखने का.
सपने में शिवजी को गुस्से में देखना या तांडव करते हुए देखना : sapne me shivji ko gusse me dekhna ya tandav karte huye dekhna
दोस्तों अगर आपको सपने में शिवजी गुस्से में या तांडव करते हुए नजर आते हैं,तो इसका संकेत यही है. कि आप से कोई और व्यक्ति झगड़ा करने वाला है. या किसी बड़ी परेशानी का सामना आपको करना पड़ेगा जैसे कि एक्सीडेंट होना या किसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होना यही इसका अर्थ होता है. अगर आपको इन सभी परेशानियों से बचना है. तो आप रोजाना शिवजी की आराधना करना शुरू कर दें.
सपने में शिवजी की तस्वीर देखना : sapne me shivji ki tasvir dekhna
दोस्तों सपने में अगर आप शिव जी की तस्वीर देखते हो या मूर्ति देखते वहां साक्षात शिव जी को देखते हो तो यह आपके लिए शुभ संकेत होता है. क्योंकि भगवान शिव शंकर आपको जल्दी प्रसन्न होने वाले है. यही इसका संकेत है, और आपका जीवन बदल जाएगा अगर आप रोजाना शिवजी की सेवा करते हो तो आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर भाग जाएगी.