Top Scoping
Join This Site
सपने में पायल देखना इसका मतलब क्या है ? - Anklet in Dream

सपने में पायल देखना इसका मतलब क्या है ? - Anklet in Dream


आज की इस लेख में हम सपने में पायल देखना इस सपने का स्वप्न फल स्वप्न शास्त्र की सहायता से जानने वाले हैं | ज्यादातर लड़कियां अपने पैर की बिछिया को बहुत प्यार करती है और इसी पैरों की बिछिया के कारण उन्हें खुशी भी मिलती है |

जैसे जैसे लड़की बड़ी होती जाती है उसके पैरों में उसे बिछिया पहनने का शौक होने लगता है और वह अपने पैरों में पायल पहनती है | लेकिन यदि यही पायल उसको अपने सपने में दिखाई दे, तो इस सपने का स्वप्न फल कुछ अलग होता है | और आज के इस लेख में हम इससे स्वप्न शास्त्र के सहायता से जानने का प्रयास करने वाले हैं |

तो चलिए जानते हैं सपने में पायल को देखना हमारे सपने में आ रहा है तो इसका स्वप्न फल क्या होता है ?

सपने में पैर की बिछिया देखना : Sapne Mein Pair ki bichiya

यदि आपको अपने सपने में पैर की बिछिया यानी पैरों की पायल दिखाई दे रही है, तो इस सपने का स्वप्न फल शुभ होता है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपका आपके पति से प्यार बढ़ने वाला है और आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहने वाली है |

सपने में चांदी की पायल देखना : Sapne Mein Chandi ki Payal

यदि आपको अपने सपने में चांदी की पायल दिखाई दे रही है और आप की शादी अभी तक हुई नहीं है, तो यह आपके लिए एक शुभ सपना है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुंवारी लड़की को चांदी की पायल पहनते देखने से उस लड़की को अपने जीवन में आने वाला पार्टनर बहुत प्यारा मिलने वाला है | शादीशुदा लोगों के लिए यह सपना इस बात को दर्शाता है कि आपको लोगों से मिलने वाले धोखे से बचना है |

सपने में पायल टूटना : Sapne Mein Payal tutna

अगर आपके सपने में पायल का टूटना आपको दिखाई दे रहा है, तो इस सपने का सपना फल कुछ इस प्रकार है कि लोग आपको मीठी बातें बोलकर आप का फायदा उठाने वाले हैं |

सपने में पायल गिफ्ट मैं मिलना : Sapne Mein Payal gift me milna

यदि आपको अपने सपने में पायल आपको कोई गिफ्ट में दे रहा है, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपको जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है | यह एक शुभ सपना है |

पायल की आवाज सुनना : Sapne Mein Payal ki awaj sunana

अगर आपके सपने में पायल की छन छन आवाज आपको कहीं से सुनाई दे रही है, लेकिन कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा है तो इस सपने का सपना फल अशुभ होता है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपका जो पाटनर है वह आप से दूरी बनाने वाला है |

सपने में पायल खरीदना : Sapne Mein Payal kharidna

यदि आप सुनार की दुकान पर जाकर पायल खरीद रहे हो ऐसा सपना आपको आ रहा है, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आप नए काम की शुरुआत करने वाले हो लेकिन यह काम को शुरू करवाने के पीछे किसी और का हाथ है |

कोई आपका करे भी व्यक्ति आपको जानबूझकर मीठी बातें बोलकर, वह काम की शुरुआत करवाने की कोशिश कर रहा है |

पायल बेचना: Sapne Mein Payal Bechna

जिस प्रकार हमारे आर्थिक स्थिति पर हम हमारे पास जो चीजें हैं, उन्हें बेचते हैं तो उसी प्रकार अगर आप अपने सपने में पायल बेच रहे हैं तो आपको आर्थिक तंगी की समस्या होने वाली है |

पायल चोरी होना : Sapne Mein Payal chori hona

यदि आपकी पायल आपके सपने में चोरी हो जाए, तो यह एक शुभ सपना है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपके जीवन में जो दुख और कष्ट आप झेल रहे हैं, वह जल्द ही खत्म होने वाले हैं |

सपने में पायल गुम होना : Sapne Mein Payal gum hona

अगर आपके पैरों से अचानक से पायल गुम हो जाए, तो इस सपने का स्वप्न फल अच्छा होता है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने के मुताबिक आप अपने जीवन में जो कष्ट उठा रहे हैं, उससे आप खुद ब खुद छुटकारा पाने वाले हो |

सपने में किसी को पायल गिफ्ट देना : Sapne Mein kisi ko Payal Gift Karna

यदि आप अपने सपने में किसी अनजान व्यक्ति को या किसी को पायल गिफ्ट कर रहे हैं, तो इस सपने का स्वप्न फल शुभ होता है | इस स्वप्न शास्त्र के मुताबिक आप लोगों के प्रति अच्छा सोचते हो और इसी कारण आपका भी अच्छा होने वाला है |

तो दोस्तों यह के सपने में पायल दिखाई देना, इस सपने के स्वप्न फल के बारे में जानकारी |